वर्ल्ड वाइड टैलेंट ने जारी किया वैश्विक क्रिकेट प्रतिभा खोज कार्यक्रम

Galgotias Ad

STORY BY- ROHIT SHARMA- TEN NEWS

वर्ल्ड वाइड टैलेंट ने आज एक नयी पहल शुरू करने की घोषणा की | प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के डेरेन लेहमन क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलने एवम सिखने का अवसर मिलेगा |

PHOTO.VIDEO.JITENDER PAL

पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आयोजित किया जाने वाले कैम्प्स एक वैश्विक प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत होंगे | जिसका उद्देश्य उभरती और अनजान प्रतिभाओं को ट्रायल के दौरान अपना कौशल और क्षमता दिखाने का मौका प्रदान करना है | इसके द्वारा उन अंडर-16 के खिलाड़ीयों को जिनको खेलने मौका नहीं मिलता उनको एक बहुत बड़ा अवसर दिया जाएगा |

शहीद विजय पथिक स्टेडियम से शुरू होगा कैंप

ग्रेटर नोएडा के विजय पथिक स्टेडियम में 3 दिन के लिए यह कैंप लगाया जाएगा | 300 से अधिक बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसमे 11 बच्चो को चुनकर उनकी टीम तैयार की जाएगी जिनको ऑस्ट्रेलिया जाने का अवसर दिया जाएगा | ट्रायल का आयोजन उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में 4 अगस्त से शुरू होकर तथा असम के गुवाहटी में 23 सितम्बर तक ट्रायल होगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.