YUWA KAVYATRI DEEPALI JAIN KAVYA PATH ON DURGA MAA IN NAI PEHAL NOIDA

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

नोएडा में स्थित नोएड़ा स्टेडियम में नयी उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से नोएडा की संस्था “नई पहल” द्वारा आयोजित पाँचवा युवा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमे आज अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉ टी एस दराल जी जी एवं संचालन युवा कवि उदय द्विवेदी जी ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में एस.पी (एसटीएफ,यूपी) श्री राजीव नारायण मिश्र जी उपस्थित रहे । कवि सम्मलेन का आगाज दीप प्रज्वलन के पश्चात कवियित्री कीर्ति ‘रतन’ सिंह  के सरस सरस्वती वंदना से हुआ ।नवोदित कवि कमल हरफनमौला ने “अरे वीरों की माँओं से पूछो, वीर कैसे जनती हैं  ” पंक्तियाँ पढ़कर जैसे ही कवि सम्मेलन की शुरुआत की वैसे ही पूरा सदन तालियों से गूँज उठा । नोएडा के नवोदित कवि दीपक शंखधार  ने “साहित्य सुनाओगे तो संस्कार पाओगे  ” शीर्षक से कविता पढ़ कर खूब वाहवाही लूटी साथ-साथ ही कविता में साहित्य के प्रभाव का वर्णन भी किया । कवियित्री दीपाली जैन  ने ” ये मसअला नहीं कि तुमको प्यार है कि नहीं ” रचना पढ़ कर महफ़िल में प्रेम और श्रृंगार के रस में घोल दिया ।साथ ही साथ हास्य के छंद पढ़ कर  लोगों को खूब गुदगुदाया भी । हास्य कवि विनोद पांडेय ने कालेधन और नोटबंदी पर पर हास्य कविता पढ़ी । उनकी व्यंग्य की पंक्तियाँ “बाबा रामदेव जी की जब से दुकान खुली,बड़े बड़े लोग भी बंगले झाँकने लगे  ” खूब सराही गयी । युवा कवि उदय द्विवेदी जी ने भी राजनीति पर कविताओं के माध्यम से खूब चुटकी ली । कवियित्री कीर्ति रतन ने “जिसकी हमको है जरुरत वो खुदा देता है ” शेर पढ़कर सभी का मन मोह लिया । कवि एवं नाटककार भूपेंद्र त्यागी ने “इस बदले फैशन ने क्या हाल बना डाला ” पढ़कर सामायिक स्थितियों पर कटाक्ष किया ,साथ ही साथ उनके द्वारा प्रस्तुत एक नाटक के कुछ दृश्य लोगों को झकझोर दिया ,सामाजिक ताने-बाने पर प्रस्तुत नाटक में माँ और बेटे के रिश्ते का भावनात्मक पहलू दिखाया गया गया था जिसे सभी ने खूब सराहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.