दिल्ली कमेटी 12 एवं 13 मार्च को मनायेगी दिल्ली फतेह दिवस समागम बाबा बंदा सिंह बहादर की तीसरी शहीदी शताब्दी को होगा समर्पित सुचारू प्रबंध के लिए 23 कमेटीयों का किया गठन

Galgotias Ad
दिल्ली कमेटी 12 एवं 13 मार्च को मनायेगी दिल्ली फतेह दिवस
 
समागम बाबा बंदा सिंह बहादर की तीसरी शहीदी शताब्दी को होगा समर्पित
 
सुचारू प्रबंध के लिए 23 कमेटीयों का किया गठन
 
नई दिल्ली (17 फरवरी, 2016): दिल्ली के लालकिले पर बाबा बघेल सिंह एवं अन्य साथी जत्थेदारों द्वारा सन 1783 में की गई दिल्ली फतेह को समर्पित समागम 12 एवं 13 मार्च को खालसाई शानों शौकत के साथ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मनाने का फैसला लिया गया है। कमेटी अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. के नेतृत्व मंे आज गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में कमेटी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं पार्टी पदाधिकारियों की इस संबंध में हुई मीटिंग में 23 कमेटीयों का भी गठन किया गया ।
जिसमें प्रमुख कमेटीया है समूह सिंह सभा गुरुद्वारों के साथ तालमेल, सुरक्षा, फाईनैंस,सरकारी विभागों के साथ तालमेल, मीडिया-सोशल मीडिया, आवासीय प्रबंध, ट्रांसपोर्ट, लंगर,फौजी बैंड, लाईट-टैंट एवं साऊंड, प्रचार सामग्री एवं जत्थेदारों और संत समाज के साथ तालमेल कमेटी। जी.के. ने बीते 2 वर्षो की तरह इस बार भी कमेटी द्वारा दिल्ली फतेह दिवस लालकिले पर बड़े स्तर पर मनाने का ऐलान किया।
जी.के. ने बताया कि इस बार का फतेह दिवस समागम सिख कौम के महान जरनैल बाबा बंदा सिंह बहादर की तीसरी शहीदी शताब्दी को समर्पित होगा, जोकि जून 2016 में आ रही है। इसलिए पूरे प्रोग्राम के दौरान बाबा बंदा सिंह बहादर की दिल्ली में हुई लासानी शहादत, बहादुर जंगजू योद्धा के तौर पर की गई सरहिन्द फतेह तथा सर्व हितकारी बादशाह के तौर पर बाबा जी द्वारा किये गये कार्यो के बारे में संगतों को जानकारी दी जायेगी। जी.के. ने इस वर्ष के समागम में शुद्ध धार्मिक पेशकश होने का ईशारा करते हुए जरनैली मार्च के साथ ही बाबा बंदा सिंह बहादर के जीवन पर नाटक, लाईट एंड साऊंड शो के साथ बच्चों द्वारा मनोहर पेशकारी संगतों के सामने पेश करने की जानकारी दी।
कमेटी के उपाध्यक्ष सतपाल सिंह, संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह पप्पू, पूर्व विधायक हरमीत सिंह कालका, जतिन्द्र सिंह शंटी, धर्मप्रचार कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह राणा, सरप्रस्त गुरबचन सिंह  चीमा, कमेटी सदस्य रविन्द्र सिंह खुराना, कुलमोहन सिंह, तनवंत सिंह, चमन सिंह, कुलदीप सिंह साहनी, मनमोहन सिंह अयूर, गुरविन्दर पाल सिंह, रवेल सिंह, समरदीप सिंह सन्नी, जतिन्दर सिंह गोल्डी, परमजीत सिंह चंडोक, गुरमीत सिंह मीता, कैप्टन इन्द्रप्रीत सिंह, गुरदेव सिंह भोला, गुरबख्श सिंह मोंटूशाह, जसबीर सिंह जस्सी एवं अकाली नेता जसविन्दर सिंह जौली, विक्रम सिंह, मनजीत सिंह औलख आदि को इन कमेटीयों का सदस्य बनाया गया है।

 

Comments are closed.