अम्बेंडकर जयंती व बैसाखी का पर्व मनाया

Galgotias Ad

जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में शनिवार को आंबेडकर जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर पर स्कूल में बच्चों ने डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही बताया किस प्रकार उन्होंने भारतीय सविंधान की रचना की व दलितों व पिछडो के उत्थान के लिए कार्य किये।

इस अवसर पर स्कूल में कक्षा ९ के छात्रों ने एक नाटक का मंचन भी किया सोमवार को आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश होने के वजह से शनिवार को ही स्कूल में स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया ।

इसके अलावा बैसाखी का भी आयोजन किया गया साल की पहली फसल कटाई के शुभ मुहूर्त मई छात्रों ने बैसाखी भी स्कूल प्रांगण में मनाई। स्कूल में बच्चो ने पंजाबी नृत्य व गीत पेश किया। स्कूल प्रधानाचार्य नीतू कपूर ने कहा बैसाखी का पर्व किसान पहली फसल कटाई के रूप में मनाता है व खुशी बांटता है।

Comments are closed.