अविश्वास पास होने पर होंगे सदस्यों के चुनाव – छह माह के लिए मिल सकती है किसी को लाल बत्ती

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा : जिला पंचायत विभाग के चेयरमैन जयवती नागर के खिलाफ यदि पंचायत सदस्य अविश्वास प्रस्ताव पास करा लेते हैं, तो जिले में अगले 6 माह के अंदर चुनाव कराए जाएंगे। यदि शासन किसी सदस्य को कार्य वाहक चेयरमैन बनाता है, तो उसके पास सिर्फ छह माह ही लाल बत्ती रह सकेगी। हालांकि इसकी भी संभावना काफी कम है।
बता दें कि जिला पंचायत विभाग के चेयरमैन जयवती नागर को हटाने के लिए 10 जिला पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को लिखित रूप से एक प्रस्ताव दिया है, जिसमें जयवती नागर को हटाने को लेकर वोटिंग कराने की मांग की गई है। जिलाधिकारी ने इसके लिए आगामी 18 जुलाई को तारीख तय कर दी है। सूरजपुर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में सभी सदस्यों की वोटिंग होगी। जिले में कुल 15 जिला पंचायत सदस्य हैं। चेयरमैन जयवती नागर को अपनी कुर्सी बचाने के लिए 8 सदस्यों की जरूरत है। यदि 8 सदस्य उनके पक्ष में वोट करते हैं, तो उनकी कुर्सी बच जाएगी। लेकिन यदि 8 या इससे अधिक सदस्य उनके खिलाफ वोटिंग करते हैं, तो जयवती नागर को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ेगी। ऐसी दशा में जिले में दुबारा जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा। जिला पंचायत विभाग के अपर मुख्य अधिकारी सीपी सिंह राघव का कहना है कि जयवती नागर के खिलाफ प्रस्ताव आने पर जिलाधिकारी शासन को रिपोर्ट भेजेंगे और शासन तय करेगा कि चेयरमैन का अतिरिक्त चार्ज किसको सौंपा जाए। इसमें शासन जिलाधिकारी को भी कार्यवाहन चेयरमैन बना सकता है। यदि ऐसा नहीं होता है, तो कई सदस्यों को मिलाकर एक कमिटी बना दी जाएगी या फिर किसी एक सदस्य को कार्यवाहक चेयरमैन बनाने का भी निर्देश दिया जा सकता है। इस तरह की स्थिति में शासन पूर्व में वीरेन्द्र सिंह डाढ़ा को वर्ष 2003 में कार्यवाहक चेयरमैन बना चुका है। अपर मुख्य अधिकारी सी.पी. सिंह राघव का जिला पंचायत विभाग के नियमानुसार, यदि चेयरमैन का पद रिक्त होता है, तो शेष कार्यकाल के लिए किसी को कार्यवाहक चेयरमैन नहीं बनाया जा सकता है। जैसा कि जिले में चेयरमैन का कार्यकाल अभी 1.5 वर्ष बचा हुआ है। नियमानुसार 6 माह के अंदर हर हाल में चुनाव कराए जाएंगे और ऐसी स्थिति में यदि शासन पूर्व की तरह किसी एक सदस्य को कार्यवाहक चेयरमैन बनाता है, तो उसके पास सिर्फ 6 महीने तक ही लाल बत्ती रह सकती है और चुनाव बाद तय हो सकेगा कि अगला चेयरमैन कौन होगा।

 

Comments are closed.