समाज कल्याण अधिकारी करूणेश त्रिपाठी ने संभाला चार्ज

Galgotias Ad

गे्रटर नोएडा। मंगलवार को समाज कल्याण विभाग को नया अधिकारी मिल गया। सहारनपुर से ट्रांसफर होकर आए समाज कल्याण अधिकारी ने अपना चार्ज संभाल लिया है। अब उम्मीद की जा रही है कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर काम तेज हो सकेगा और विद्यार्थियों की स्काॅलरशिप और फीस रिअंबर्समेंट की समस्याओं का समाधान हो सकेगा।
गौरतलब है कि अप्रैल माह में जिला समाज कल्याण अधिकारी का तबादला हो गया था। स्काॅलरशिप स्कीम में फर्जीवाड़े के आरोप में फंसे तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी को लखनउ से संबद्ध कर दिया गया था और वर्तमान में शासन ने उन्हें फर्जीवाड़े में नाम आने के बाद सस्पेंड कर दिया है। अप्रैल से ही समाज कल्याण विभाग में अधिकारी का पद खाली चल रहा था। जिलाधिकारी ने डिप्टी मजिस्ट्रेट प्रीति जयसवाल को अतिरिक्त कार्यभार सौंप रखा था, जिससे विभाग से संचालित कई स्कीम प्रभावित हो रही थीं। तीन महीने बाद शासन ने बीते सप्ताह सहारनपुर में तैनात समाज कल्याण अधिकारी करूणेश त्रिपाठी को जिले में ट्रांसफर कर दिया था। उन्होंने मंगलवार को अपना चार्ज संभाल लिया। करूणेश त्रिपाठी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अभी तक स्काॅलरशिप स्कीम से वंचित पिछले वर्ष के स्टूडेंट्स को लाभ दिलाने की होगी। इसके लिए वे अपने वरिष्ठ अफसरों से मिलकर प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द शासन से फंड मंगाया जाए।

 

Comments are closed.