आज होगी सीपीएमटी की प्रवेश परीक्षा

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। केजीएमयू द्वारा आयोजित यूपी सीपीएमटी की आज प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें 2328 अभ्यर्थी बैठेंगे। चार सेंटरों पर आयोजित हो रहे एग्जाम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। एग्जाम के नोडल आफिसर एन.के. प्रूथी ने बताया कि जिले में चार एग्जाम सेंटर हैं, जिसमें गवर्नमेंट इंटर काॅलेज में 720, इंडियन नेशलन पब्लिक स्कूल 552, कुमारी मायावती गवर्नमेंट इंटर काॅलेज बादलपुर में 624 और भंगेल स्थित नव जीवन इंटर काॅलेज में 432 अभ्यर्थी एग्जाम में बैठेंगे। इस एग्जाम को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय आयोजित करा रहा है। केजीएमयू ने सकुशल एग्जाम संपन्न कराने के लिए ओएसडी डाॅक्टर अनुपम मिश्रा, सिटी रिप्रेजेंटेटिव डाॅक्टर राजीव गर्ग को भेज दिया है। जिन्होंने शनिवार को एग्जाम सेंटर पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम (फाइनेंस) अच्छे लाल यादव ने बताया कि एग्जाम सेंटर तक प्रश्न पत्र एक मजिस्ट्रेट और दो गनर की देखरेख में सुबह 8 बजे तक पहुंचा दी जाएगी। सेंटर पर सुरक्षा के लिए पुलिस का बंदोबस्त कर दिया गया है।

Comments are closed.