उम्मीद से कम आए बायर्स

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आयोजित चार दिवसीय होम एक्सपो में अधिकांश एक्सपोटर्स को मायूसी ही हाथ लगी है। काफी संख्या में एक्सपोटर्स ऐसे हैं, जिन्हें कोई आॅर्डर नहीं मिला है। जबकि ईपीसीएच ने दावा किया है कि फेयर मे ं1456 बायर्स आए और 586 करोड़ रुपए का बिजनेस हुआ है।
गौरतलब है कि बीते 15 अप्रैल से ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में चार दिवसीय होम एक्सपो का आयोजन किया गया। शुक्रवार को होम एक्सपो समाप्त हो गया। ईपीसीएच ने होम एक्सपो को प्रमोट करने के लिए 800 बायर्स को अपने खर्च पर एक्सपो में सिरकत करने के लिए मुफ्ट में एयर टिकट, चार दिन का स्टे और खाना मुफ्त दिया था। इसमें बायर्स को 2 दिन एक्सपो मार्ट में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया था। एक बायर्स पर ईपीसीएच ने करीब 1 लाख रुपए खर्च किया है। इसके बाद भी होम एक्सपो को विदेशी बायर्स ने महत्व नहीं दिया है। जानकारी के अनुसार, तकरीबन 400 बायर्स ही एक्सपो में आए। जबकि होम एक्सपो के अध्यक्ष वी.एस गोयल का कहना है कि 1456 बायर्स होम एक्सपो को देखा और 586 करोड़ रुपए का बिजनेस होने का अनुमान है। एक्सपोर्ट होम इंडिया के सम्राट जैन का कहना है कि होम एक्सपो से खर्च निकला भी मुश्किल है। उनका कहना है कि 4 दिन में सिर्फ 15 इन्क्वायरीज आई हैं। इसमें 2500 डाॅलर एक आॅर्डर मिला है। जबकि शाॅप को लगाने में उनका 5.5 लाख रुपए खर्च हुआ है। जबकि फरवरी और अक्टूबर में अच्छी बिजनेस हुआ था। एबीसी होम कंसेप्ट्स के आशीष धवन का कहना है कि ऐसी उम्मीद नहीं थी। उम्मीद थी कि एक-दो आॅर्डर मिलेंगे, लेकिन एक भी आॅर्डर नहीं मिला है।

Comments are closed.