एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रही नाॅलेज पार्क की बसें

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा डिपो के कागजों में भले ही नाॅलेज पार्क और ओमीक्राॅन रूट पर चार बसें लगाई गई हैं, लेकिन यह एक चक्कर लगाने के बाद एक्सप्रेस-वे पर चलती हैं। इन दोनों रूटों पर रोडवेज सवारियां न मिलने का रोना रो रहा है। जबकि लोगों की डिमांड के बाद इन रूटों पर बसें लगाई गई हैं।
ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी के निर्देश पर कुछ माह पहले ओमीक्राॅन और नाॅलेज पार्क में चार बसों को लगाया गया था। ताकि नाॅलेज पार्क में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को आॅटो पर निर्भर न रहना पड़े। जबकि सेक्टर निवासियों की डिमांड पर अथाॅरिटी ने ओमीक्राॅन रूट पर दो बसें चलावाई थी। दोनों बसें विप्रो कंपनी से होकर ओमीक्राॅन वन व टू होकर डिपो पहुंचती है। इन दोनों रूटों पर बसों को चले छह महीने होने वाले हैं, मगर सवारियों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है। लिहाजा ग्रेटर नोएडा डिपो के कागजों में तो दोनों रूटों पर बसें नाॅलेज पार्क और ओमीक्राॅन के कई चक्कर काटती हैं, लेकिन वास्तवितकता में यह बसें सिर्फ एक या दो चक्कर ही लगाती हैं। इसके बाद इन बसों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर लगा दिया जाता है और यहां पर यह बसें कई चक्कर लगाती हैं। डिपो की माने तो ओमीक्राॅन और नाॅलेज पार्क रूट पर सवारी न मिलने से लगातार घाटा हो रहा है। स्टेशन प्रभारी निरंजन दास का कहना है कि दोनों रूटों पर बसें चल रही हैं, लेकिन फेरे कम कर दिए गए हैं।

Comments are closed.