किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत

Galgotias Ad

गे्रटर नोएडा। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन ने तहसील परिसर में किसानों की समस्यओं को लेकर एक पंचायत की। साथ ही अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौपा।
भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को तहसील परिसर में किसानों की समस्यओं को लेकर एक पंचायत की। पंचायत की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह बाबू व संचालन संतोष शर्मा ने किया। यूनियन के नेता हुकमचंद शर्मा ने बताया कि नहरों बंबो में पानी छोडा जाये। निर्दोश किसानों पर जो मुकदमें लगाये गये है, उन्हे तत्काल वापस लिये जाये। किसानों के जाति प्रमाण पत्र, आय, मूल व दाखिल खारिजों को समय से किया जाए। खंड विकास जेवर में बीज गोदाम की जर्जर हालत है, उसे जल्द बनवाया जाये। जेवर में पानी की टंकी जर्जर हालत में है, उसे तुरंत उतरवाया जाए। उन्होंने कहा कि टंकी बेहद खस्ता हाल में है, वह कभी भी गिर सकती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गयी है। जिससे जनता में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि 9 सूत्रिय मांगों को लेकर एसडीएम सतीश चंद को एक ज्ञापन दिया गया है। इस मौके पर डा. अमित गुप्ता, केशव शर्मा, हरिओम, राजेश शर्मा, सुखपाल शर्मा, दीपक चैधरी, देवेंद्र, वकील पहलवान, रामराज भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Comments are closed.