पहले हत्या, अब मिल रहीं धमकियां – पीडि़त परिवार ने गांव से किया पलायन – 7 जुलाई को परिवार के बुजुर्ग की हुई थी हत्या

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। दादरी क्षेत्र में विगत 7 जुलाई को हुए बुजुर्ग हनीफ की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर सकी है, वहीं पीडि़त परिवार को समझौते के लिए धमकिया मिल रही है जिसके चलते दो परिवार गांव से पलायन कर गया है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने पीडि़त परिवार के घर के बहार पीएसी तैनात कर रखा है लेकिन पीडि़त परिवार का कहना है की सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं के दवाब के चलते आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नही कर रही है । जानकारी के लिए बता दें ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में हुई बीती 1 जुलाई को हुई होटल पर फायरिंग हुई थी जिसमे इकरमुदीन गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में पीडि़त ने बादलपुर थाना में दो लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसके बाद पीडि़त परिवार पर आरोपियों ने फैसले का दवाव बनाना शुरू कर दिया लेकिन पीडि़त परिवार ने जब फैसल करने से मना कर दिया तो आरोपियों ने बीती 7 जुलाई को घायल इकमारुद्दीन के पिता हनीफ की दिन दहाड़े घर में घुस कर फायरिंग कर हत्या कर कर दी। इसके बाद परिवार के दो सदस्यों का परिवार मृतक हनीफ का बेटा इकमरुद्दीन व पोता ने बढ़पुरा गांव छोड़ दिया है। आरोपियों के द्वारा लगातार धमकियां मिलने के चलते गांव से पलायन कर गया है। पीडि़त परिवार का कहना है की 15 दिन बीतने के बाद भी किसी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है जिसके चलते पीडि़त परिवार को डर सता रहा है।

Comments are closed.