किसानों ने दिया जंतर मंतर पर धरना.

Galgotias Ad

किसान महासंघ ने भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर जाकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों किसान जंतर मंतर पहुंच कर अपनी आवाज बुलंद कीं।
किसान महासंघ भूमि अधिग्रहण बिल में हो रहे संशोधनों का विरोध कर रही है। महासंघ का कहना है कि भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन करके पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इसका विरोध करने को लेकर महासंघ ने ग्रेटर नोएडा में पंचायत की थी और उसका विरोध करने का फैसला लिया था। जिसके फलस्वरूप किसान महासंघ मंगलवार को ग्रेटर नोएडा से दिल्ली स्थित जंतर मंतर के लिए रवाना हुई। इससे पहले सभी किसान परीचैक पर एकत्र हुए और बसों में भर कर दिल्ली के रवाना हुए। यहां पर किसानों केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और संशोधन का विरोध किया। किसानों का कहना है कि वह अपने हक के लिए लड़ाई तेज करेंगे।

Comments are closed.