आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रही हड़ताल

Galgotias Ad

अधिवक्ता हत्याकांड के सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में मंगलवार को सूरजपुर न्यायालय में अधिवक्ताओं की सांकेतिक हड़ताल रही। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। देर शाम जिला बार एसोसिएशन की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह नोएडा फेज दो में अधिवक्ता संजीव उर्फ संजय टाइगर का शव कार में मिला था। पुलिस ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व बार उपाघ्यक्ष सतेन्द्र वत्स का कहना है कि मामले मे अभी तक एक आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार से अधिवक्ताओं ने सांकेतिक हड़ताल की अधिवक्ताओं की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही और कोर्ट का काम बाधित रहा। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा का कहना है कि पुलिष मामले को गंम्भीरता से नही ले रही हे जिसमे पुलिष ने अभी तक सभी हत्यारोपी को गिरफ्तार नही किया है जिसे कारण मंगलवार कों सांकेतिक हड़ताल जारी रही।

Comments are closed.