किसान विकसित भूखंड के लिए काट रहे चक्कर।

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा ; प्राधिकारण द्वारा जमीन अधिग्रहण के बदले किसानों को पांच फीसदी विकसित भूखंड दिये जाते है जिसे पाने के लिये हजारो किसान भटक रहे ।गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दर्जनों गांवों के कई हजार किसानो की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। भूमि अधिग्रहण 10 साल हाने के बाद भी किसानो को 5 प्रतिषत भूमि नही मिल सकी जिससे किसानो मे काफी आक्रोस है जब कि कई ऐसे भी किसान है जिनको प्राधिकरण ने अच्छी लोकेषन देने के लिये दूसरे गाॅंवो मे भी प्लाट आवॅंटन कर दिये जिसमे कई ऐसे प्लाट हे जिनको प्राधिकरण के अधिकाीरयो द्वारा किसानो से ओन पौने दाम मे खरीद लिया गया है प्राधिकरण मे उनकी अच्छी तूती बोलने के कारण सूरजपुर तुगलपुर नवादा जैसं गावो मे 5 प्रतिषत प्लाट आवॅंटन कर दिये गये जबकि नवादा गाॅंव के किसानो को 5प्रतिषत के प्लाट मिल ही नही सके क्योकि उनकी भूमि का अधिग्रहन 1997 से पहले हो चुका है मगर यह प्लट एक सफेदपोस नेता का जिससे खुस करने के लिये प्राध्सिकरण ने सारे नियमो को ताक पर रखकर दूसरे गावॅं के 5 प्रतिषत प्लाट को नवादा गाॅंव मे लगा दिया जबकि स्थानीय निवासियो ने इनका जमकर विरोध भी किया मगर किसानो की कोई सुनवाई नही हो सकी जबकि भोले-भाले किसानो को उनका प्लाट 10 साल बीतने के बाद भी नही मिल पाते है ओर दूसरी तरफ जिन लोगो की प्राधिकरण मे पकड होती है उन लोगो का सारे नियमो को ताक पर रखकर दूसरे गावो मे विकसित प्लाॅंट आवॅंटन कर दिये जाते है जिससे किसानो मे रोश है।

Comments are closed.