प्राधिकरण सभी सेक्टरों में बनाएगा गार्ड रूम

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। सेक्टरों की सुरक्षा में लगाए गए सुरक्षा गार्डों को तेज धूप ओर बारिस सेबचाने के लिये प्राधिकरण सभी सेक्टरों में गार्ड रूम बनाएगा। प्राधिकरण के ओएसडी यागेन्द्र यादव ने बताया कि सेक्टर की सुरक्षा के लिए प्राधिकरण ने सुरक्षा गार्ड लगा रखे हैं। कई सेक्टरो मे अभी तक इन सुरक्षा गार्डों के बैठनेे लिए गार्ड रूम नहीं बन सके है। जिससे तेज धूप व बारिस मे भी गार्ड को खुले मे रहना मजबूरी हैं। बारिश के मौसम में भी गार्डों को नजदीक के मकानों में जाकर शरण लेनी पड़ती है। कई सेक्टरों में गार्डों के बैठने की अच्छी व्यवस्था है लेकिन कई सेक्टरो मे बैठने की सही व्यवस्था नही है जिल सैक्टरो मे गार्ड की बैठने की व्यवस्था नही है प्राधिकरण ने उन सभी सेक्टरों में गार्ड रूम बनाने का फैसला किया है ताकि सुरक्षा गार्ड वहाॅं पर तेज ध्ूाप व बारिस मे बैठ सके। हालॅंाकि प्राधिकरण ने कुछ सेक्टरों में गार्ड रुम तो बना रखे है, मगर जिन सेक्टरों में गार्ड रूम नहीं बन सके है उन सेक्टरो मे गार्डों को काफी दिक्कत होती है सभी वर्क सर्किल अधिकारियों से गार्ड रूम बनाने की संख्या मांगी है। जल्द ही सभी सेक्टरों मे गार्ड रूम बना दिये जाएगे।

Comments are closed.