केन्द्र सरकार से संचालित योजना सिर्फ कागजो मे ।

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा;सतेन्द्र सिंहद्ध केन्द्र सरकार से संचालित समेकित बाल संरक्षण योजना को लेकर अफसर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। जिसके चलते स्कीम पिछले 2 साल से सिर्फ कागजों में दौड़ रही है।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने समेकित बाल संरक्षण योजना दो साल पहले शुरू की थी। इस स्कीम के तहत गरीब तबके के बच्चों आर्थिक मदद प्रदान करना है। जिसमें विधवा महिलाओं के बच्चों को विशेषकर लाभ दिया जाना है, ताकि वे शिक्षा ग्रहण कर सकें। इस स्कीम के तहत चयनित बच्चे को प्रतिमाह 500 रुपए पहले दिया जाता था, लेकिन अब बढ़ कर 1000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। हालांकि अभी इसका शासनादेश विभाग को नहीं मिला है। स्कीम के तहत बच्चों का जल्द से जल्द चयन करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले सभी ब्लाॅकों में एक-एक कमिटी बनाई जानी है। लेकिन यह कमिटी अभी तक नहीं बन सकी है।

 

Comments are closed.