कैदियों के बनेंगे आधार काॅर्ड

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद कैदियों को भी यूनिक आईडी काॅर्ड (आधार काॅर्ड) जारी किया जाएगा। इसके लिए कारागार परिसर में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैम्प के दौरान कारागार परिसर के सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध होंगे।
प्लानिंग कमिशन के उप निदेशक सुनील कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी को भेजे निर्देश में कहा है कि प्रधानमंत्री ने सभी कारागारों में बंद कैदियों को आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिये है। गौतमबुद्ध नगर जिले में भी बंद कैदियों को आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए गोल्ड स्क्वाॅयर बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स कंपनी को एनरोलमेंट एजेंसी नियुक्त किया गया है। उप निदेशक ने जिलाधिकारी को जेल परिसर में सुविधानुसार कैम्प का आयोजन करने का निर्देश दिया है। इस कैम्प में सभी कैदियों के आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई पूरी की जाएगी। वहीं, कैम्प के दौरान कारागार परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध भी किए जाएंगे, ताकि कोई अपराधी मौके का फायदा उठाकर जेल से फरार न हो जाए।

 

Comments are closed.