क्राइम रोकने को एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। शहर के बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं की रोकथाम को लेकर गोल्डन फेडरेशन आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रितेंदर सिंह को ज्ञापन सौंपा है। फेडरेशन के जेनरल सेक्रेटरी दीपक भाटी का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में पिछले एक सप्ताह के दौरान दर्जन भर लूट, छिनैती और चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं किया है। सेक्टर पी-3 में 9 कारों की बैटरी और 3 कारें चोरी कर ली, जबकि बीटा टू सेक्टर से भी 2 कार और बैटरी चोरी की घटना हो चुकी है। उनका आरोप है कि रात में पुलिस सड़क पर नहीं दिखती है। जिससे सभी सेक्टर की आरडब्ल्यूए में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि क्राइम कंट्रोल करने को लेकर रणनीति पर वार्ता करने को लेकर पुलिस के साथ आरडब्ल्यूए की मीटिंग कराने की मांग की है।

Comments are closed.