जेपी के खिलाफ किसानों ने की पंचायत

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। जे.पी और गौड सिटी बिल्डर द्वारा पशुचर, श्मशान व चामुण्डा मन्दिर की जमीन पर कब्जा किए जाने के विरोध में अच्छेजा बुजुर्ग गांव में किसानों ने पंचायत की। पंचायत की अध्यक्षता कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रवक्ता धीरेंद्र ठाकुर ने की।
उन्होंने कहा कि अगर बिल्डर स्थानीय किसानों से लडाई लडने की मंशा रखता है, तो यह उसके अच्छे दिनों का संकेत नहीं है। जनपद में जिस तरीके से प्रशासन और सरकार के लोग किसानों का हक मारने के लिए बिल्डरों के साथ खडे नजर आते हैं यह स्थिति अब बर्दाश्त नही की जायेगी। अगर जल्द ही बिल्डर ने सार्वजनिक उपयोग की संपत्तियों पर किये गये कब्जे को नही छोडा तो इसके परिणाम अच्छे नही होंगे।’ सीओ ओपी त्रिपाठी ने किसानों की मांगों को जायज मानते हुए बिल्डर द्वारा भेजे गये प्रतिनिधिमंडल से पशचुार और चामुण्डा मन्दिर वाले रास्ते को तुरन्त खोले जाने के लिए निर्देशित किया। ओपी त्रिपाठी के आश्वासन के पश्चात किसानों ने बिल्डर को 22 दिसम्बर तक का समय दिया है। यदि 22 दिसम्बर तक बिल्डर ने बंद किये गये रास्तों को नही खोला तो 23 दिसम्बर को किसान स्वंय रास्तों को खोलने का काम करेंगे। पंचायत की अध्यक्षता किशनचंद शर्मा पूर्व प्रधान भाईपुर ने की और संचालन सुशील कौशिक ने किया। इस दौरान किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष चैधरी अमरपाल सिंह, राहल अली प्रधान, सलीमुद्दीन, हाजी हाशिम, हंसराज शर्मा, अर्जुन प्रधान सलारपुर, नूरू प्रधान, किरनपाल सिंह, सुरेश शर्मा, शिब्बू नेता, मुबारक, हरपाल, अशरफ अली, हुकम सिंह, बाबू, हरकेश, समय सिंह, चन्द्रपाल सिंह नेता, विशम्बर ठेकेदार, महेन्द्र सिंह, देवदत्त, संजय, प्रकाश, मेघराज सिंह, खिच्चू सिंह, रामेश्वर दयाल, धर्मपाल सिंह नेता, हरस्वरूप, मुकेश, भगवान सिंह, हुकम सिंह, जय किशोर शर्मा, विनोद सिंह भाटी, हरि मास्टर, वीरेन्द्र, मान सिंह, रिंकू, महीपाल, नेत्रराम सुशील कौशिक, विजय कुमार, प्रकाश भाटी, योगेश भाटी, अर्जुन शर्मा, तेजवीर शर्मा, जाकिर प्रधान, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेशचंद शर्मा, मौज्जम खां आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.