ग्रेटर नोएडा में एसटीएफ टीम ने मुनीर को किया गिरफ्तार

NOIDA ROHIT SHARMA

मुनीर की गिरफ्तारी में up ats दिल्ली स्पेशल सेल और एस टी ऍफ़ की कई यूनिट लगी थी।  मुनीर जल्दी जल्दी जगह बदल रहा था, मुनीर की गिरफ्तारी के लिए की गयी दबिश में मुनीर के 2 साथी पकडे गए थे । कल रात में ISBT आनंद विहार में कई बसों की तलाशी ली थी। मुनीर के 3 हथियार बरामद हुए हैं जिससे पुलिस पर उसने फायरिंग की थी जिसमें से एक लखनऊ से 200 लोगो के बीच में एक पिस्टल जस्टिस के स्टेनों से लूटी थी बाकि 2 हथियार भी लुटे हुए हो सकते हैं। तंज़िल की हत्या में मुनीर ने 18 राउंड फ़ायरिंग की थी । अलीगढ में GRP के जवान की हत्या कर पिस्टल लूटी थी । अलीगढ में गार्ड को गोली मार कर बैंक से31 लाख की लूट की थी । दूसरी लूट PNB बैंक अलीगढ 2014 में 35 लाख की लूट की थी। 2015 आसुतोष मिश्र के कहने और आलम गिर की हत्या अलीगढ में की थी । बिजनोर में 91 लाख लूट भी इसी के द्वारा की गई थी। मुनीर अब तक करीब अलग अलग करीब 3 करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है ।तंज़िल की हत्या के बाद भी कई वारदातों को अंजाम दिया था।  आपको बता दें की तंज़िल की हत्या के बाद मुनीर डेड दिन अपने घर में रहा था।  उसके बाद गाज़ियाबाद में रहा , फिर लखनऊ रहा फिर आज़मगढ़ रहा ।इसी साथ वह अहमदाबाद और मुम्बई में भी रहा । लूट के बाद मुनीर दिल्ली में आमिर के घर रुका था। आमिर को दिल्ली पुलिस ने उठाया तो आशुतोष और आमिर की गिरफ्तारी की पीछे  मुनीर तंज़िल का हाथ होना मानता था।  मुनीर को लगता था की उसके साथियों की गिरफ्तारी के पीछे तंज़िल अहमद का हाथ है इस लिए उसने तंजील की हत्या कर दी। मुनीर को लगता था की तंज़िल उसकी भी गिरफ्तारी करा देगा । जिसके बाद मुनीर ने दिल्ली के साहिन बाग़ की रेकी की और तंज़िल को मारने की फिराफ में रहा । जिसके बाद इसने जानकारी जुटाई की तंज़िल शादी में जाने वाला है मिली जानकारी के बाद मुनीर ने तंजील को शादी से वापस आते वक्त मारने का प्लान बनाया। मुनीर का 15 से 20 लोगो का गैंग था । जज के स्टेनो से लूटी गयी पिस्टल से इस सारी वारदात को अंजाम दिया था।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.