घाटे पर चल रहीं बसों को हटाया जायेगा

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा डिपो को विभिन्न मार्गो पर संचालित रोडवेज बसो द्वारा कम आय वाले रुटो पर बंद करने का फरमान मिला है। डिपो के एआरएम ने फिलहाल धौलाकुआं मार्ग पर चलने वाली बसों के फेरों में कटौती कर घाटा और मुनाफे के अंतर को कम करने का प्रयास शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पूर्व उत्तर प्रदेश परिवहन मुख्यालय में विभिन्न रीजन के प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक हुई थी। समीक्षा बैठक में नोएडा रीजन में कम इनकम देने वाली बसों की संख्या सामने आई। मुख्यालय ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा से कम आय वाले मार्ग पर संचालित हो रही बसों को अविलंब बंद करने का निर्देश भेजा है। इसके बाद विभिन्न मार्गो पर सर्वे शुरू कर दिया गया है। फिलहाल ग्रेटर नोएडा से धौलाकुआं मार्ग पर संचालित होने पर बसों पर इसका असर पड़ा है। ग्रेटर नोएडा डिपो के एआरएम ने बसों के फेरों को कम कर दिया है। इस मार्ग पर दो बसें कुल 12 चक्कर लगाती थीं। इस मार्ग से एक बस को हटाकर नए मार्ग पर चलाया जाएगा। हालांकि एक बस अभी भी धौलाकुआं मार्ग पर चल रही है। यह बस पूर्ववतः धौलाकुआं व ग्रेटर नोएडा के बीच संचालित होगी। एआरएम ग्रेटर नोएडा के मुताबिक कम आय वाले मार्ग पर संचालित बसों को बंद कर नए मार्ग तलाशने के निर्देश मिले हैं। नए मार्ग का सर्वे कराया जा रहा है। जल्द ही कम आय वाले मार्ग पर बसों का परिचालन कम कर दिया जाएगा।

Comments are closed.