समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों का वेरिफिकेशन पूरा

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश की सपा सरकार द्वारा संचालित समाजवादी पेंशन योजना का जिले के गरीब परिवारों का बहुत जल्द लाभ मिलने की उम्मीद है। समाज कल्याण विभाग ने प्राप्त आवेदन पत्रों का वेरिफिकेशन करा लिया है और जल्द ही इसकी लिस्ट शासन को भेज कर फंड की डिमांड की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस योजना से जिले में करीब 5700 परिवारों का लाभांवित किया जाएगा।
गौरतलब है कि शासन ने समाजवादी पेंशन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 500 रुपए प्रति माह पेंशन दिया जाना है। योजना के तहत बीपीएल के अलावा ऐसे भी परिवार शामिल किए जाएंगे, जो बीपीएल नहीं है, लेकिन गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। योजना के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के विकलांगों को भी लाभांवित किया जाएगा। शासन से जिले को 5700 का टारगेट मिला है, जिसके सापेक्ष करीब 7000 एप्लीकेशन प्राप्त हुए थे, जिनका वेरिफिकेशन किया गया है। समाज कल्याण अधिकारी प्रीति जयसवाल ने बताया कि वेरिफिकेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब पात्रता की लिस्ट शासन को भेजी जाएगी। शासन को लिस्ट भेज कर फंड की डिमांड की जाएगी और उम्मीद है कि जल्द ही फंड मिल जाएगी। बता दें कि समाजवादी पेंशन योजना का लाभ लाभार्थियों को जुलाई माह से ही दिया जाना था, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न होने के कारण इसमें देर हो रहा है।

Comments are closed.