चुनावी ड्यूटी में लगे शिक्षक, कक्षाएं बंद

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा;सतेन्द्र सिंहद्ध लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्राथमिक स्कूलों में सन्नाटा पसर गया है। कहने के लिए तो स्कूल खुले हैं, लेकिन कक्षाएं चल रही हैं, यह विभागीय अधिकारियों को भी पता नहीं है। अधिकांश टीचर्स की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा, बीएलओ और वोटर आई कॉर्ड बांटने में लगने के कारण शिक्षण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।
जनपद में कुल 743 प्राथमिक विद्यालय हैं, जहां पर करीब 80 हजार बच्चे नामांकित हैं। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए कुल 2400 टीचर्स तैनात है। इसमें शिक्षा मित्र भी शामिल हैं। इसके बाद भी प्राथमिक विद्यालयों में टीचर्स की कमी है। जिसके चलते दर्जनों ऐसे स्कूल हैं, जहां पर एक या दो टीचर ही तैनात है। पिछले सप्ताह से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू है। बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षण की ड्यूटी के तौर पर प्राथमिक विद्यालय के टीचर्स को भी लगा दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की माने तो तकरीबन 800 शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगी है। बुधवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई, जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर काफी संख्या में टीचर्स को वोटर आई कॉर्ड बांटने और बीएलओ की ड्यूटी लगा दी गई है। यह टीचर चुनावी कार्य में जुट गए हैं और स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। विभाग की माने तो एक हजार के करीब ही टीचर बचे हैं, जिनकी ड्यूटी चुनाव में नहीं लगी है। इसमें भी करीब सौ टीचर मैटरनिटी लीव सहित अन्य कारणों से स्कूल नहीं आ पा रहे हैं। जिससे स्कूलों में शिक्षण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। स्कूलों में शिक्षण कार्य लगभग बंद हो गया है। स्कूल में बच्चों को सिर्फ मीड-डे-मील ही मिल पा रह है। जिसके चलते स्कूल में बच्चों की संख्या भी कम हो गई और मीड-डे-मील की आपूर्ति भी कम कर दिया गया है। बीएसए ए.के. सिंह का कहना है कि चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण स्कूलों में टीचर्स की संख्या कम हो गई है। सभी स्कूलों में एक से दो टीचर की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई गई है। बच्चों का कोर्स पूरा हो गया है और टीचर्स द्वारा रिवीजन कराया जा रहा है।

Comments are closed.