जिले में खुले स्कूल, स्टूडेंट्स ने की मस्ती

Galgotias Ad

मंगलवार को जिले में सभी सरकारी स्कूल

खुल गए। पहले दिन स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या

काफी कम रही, लेकिन स्कूलों में रौनक लौटनी शुरू

हो गई। पहले दिन स्टूडेंट्स ने काफी मस्ती की।

मंगलवार को नए शिक्षा सत्र की शुरूआत हो गई। जिले के

सभी प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट स्कूल खुल गए। बेसिक

शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी टीचर्स

को समय से स्कूल पहुंच गए थे। गर्मी के कारण जिले के

स्कूल सुबह 7­30 बजे से दोपहर 12­30 बजे तक खुला

करेंगे। बीएसए का कहना है कि सभी टीचर्स को बच्चों

के साथ अच्छी तरह से पेश आने का निर्देश दिया गया है।

पहले दिन स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या काफी कम

रही, लेकिन फिर भी बच्चो के स्कूल पहुंचने से रौनक

लौट आई। इस दौरान टीचर्स ने क्लास तो नहीं ली,

लेकिन उनके साथ बीते साल के अनुभवों को साझा

किया। वहीं, स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी

गई। जो 31 दिसम्बर तक चलेगी। सभी स्कूलों में राइट

टू एजुकेशन के तहत 8वीं तक के एडमिशन निशुल्क लिए

जाएंगे। वहीं, शासन के निर्देशानुसार आज से सर्व शिक्षा

अभियान की शुरूआत भी कर दी गई। सर्व शिक्षा अभियान

के तहत शिक्षा से वंचित बच्चों की तलाश की जाएगी और

उनका स्कूल में एडमिशन कराने के लिए उनके पैरेंट्स

को अवेयर किया जाएगा। इसके लिए सभी खंड शिक्षा

अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह अभियान

भी 31 जुलाई तक चलेगा। इसके साथ ही हाईस्कूल और

इंटरमीडिएट की कक्षाओं में भी एडमिशन शुरू हो गए।

9वीं और 11वीं कक्षा में रजिस्टंेशन का कार्य 31

जुलाई तक पूरा किया जाएगा। डीआईओएस ज्योति प्रसाद का

कहना है कि जिले में चल रहे फर्जी स्कूलों की भी जांच

मंगलवार से शुरू कर दी गई है।

Comments are closed.