प्राधिकरण सेक्टरो में लगाएगा 25 नलकूप

Galgotias Ad

सेक्टर के निवासी अब सिर्फ सप्लाई के पानी

के भरोसे नहीं रहेंगे। सेक्टर में पानी की समस्या को

देखते हुए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने सेक्टरों

में 25 नलकूप लगाने का फैसला लिया है। ताकि यदि किसी दिन

पानी की सप्लाई न हो तो सेक्टर वासियों को पानी की

किल्लत न हो सके।

गौरतलब है कि कई बार सेक्टरों में पानी की आपूर्ति

नहीं हो पाता है। जिससे सेक्टर के निवासियों को प्यासे

रहना पड़ता है। चार मंजिला भवनों तक भी पानी नहीं

पहुंचने की शिकायतें आ रही हैं। ग्रेटर नोएडा विकास

प्राधिकरण के जल विभाग ने पानी आपूर्ति के मद्देनजर शहर को

तीन जोन में बांटा है। इनको सेक्टर छह, 16 और 34

जोन के नाम से जाना जाता है। जल विभाग ने तीनों जोन

में पानी आपूर्ति के लिए अब तक 90 नलकूप लगा चुका है।

बाकी 25 नलकूप और लगाने जा रहा है। जल विभाग का

कहना है कि सेक्टर में शुरूआती दौर में बहुत कम लोग

रहने आते हैं। इसीलिए यहां एक ही नलकूप लगाया जाता है।

इस वक्त सेक्टर ओमीक्रॉन, म्यू और जू सहित कई ऐसे सेक्टर

हैं। जिनमें मकानों की संख्या की तुलना में कम लोग

रहे हैं। हालांकि इस वर्ष काफी संख्या में लोग यहां

रहने आए हैं। तेजी के साथ लोग बढ़ भी रहे हैं। जिससे

इन सेक्टर में पानी आपूर्ति की मांग बढ़ गई है, जबकि

वहां नलकूप कम लगे हैं। इस कारण पानी आपूर्ति कम हो

पाती है। करीब दो सप्ताह पहले ओमीक्रॉन सहित कई सेक्टर

के घरों में पानी नहीं आया था। इससे इससे नाराज सेक्टर

वासी सड़कों पर उतर आए थे। उन्होंने प्रशासन के

खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया था।

Comments are closed.