टीचर का फर्जी तरीके से वेतन जारी करने का आरोप

Galgotias Ad

रबपूरा स्थित पब्लिक इंटर काॅलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने कालेज के प्रवक्ता पर फर्जी हस्ताक्षर करके वेतन जारी करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी सहित कई वरिष्ठ अफसरों से की है।
पब्लिक इंटर काॅलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह अहलावत का कहना है कि मार्च 2013 में शिक्षा विभाग ने फंड का आॅडिट किया था। जिसमें काॅलेज के सहायक अध्यापक लाल सिंह को फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी करते पाए जाने पर वित्त नियंत्रक ने उक्त प्रवक्ता के जून 2013 से वेतन देने पर रोक लगा दी। तब से मार्च 2014 तक टीचर को सैलरी का पैसा नहीं जारी किया गया। मार्च 2014 में डीआईओएस प्रबंधक के वित्तीय अधिकार वापस ले लिए और उन्होंने काॅलेज के सभी टीचर्स की सैलरी जारी कर दी। इसमें फर्जी डिग्री धारक टीचर लाल सिंह भी शामिल हैं।

Comments are closed.