थ्जला पंचायत मे चेयरमैन के चुनाव मे दो सदस्य मैदान मे उतर सकते है।

Galgotias Ad

शासन ने गौतमबुद्वनगर मे जिला पंचायत विभाग का कामकाज देखने के लिए एक कमिटी गठित है जिसको लेकर कई जिला पंचायत सदस्यों में नाराजगी है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में यह नाराजगी खुलकर सामने आ सकती है ओर चुनाव के वक्त दो सदस्य चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
गौरतलब है कि बीते 18 जुलाई को जिला पंचायत विभाग की चेयरमैन जयवती नागर को सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटा दिया है। जिसके बाद बीते सप्ताह शासन ने तीन सदस्यीय कमिटी का गठन करके विभाग का कामकाज संभालने का निर्देश दिया है। कमिटी में सपा जिलाध्यक्ष फकीरचन्द्र नागर, रविन्द्र भाटी और राजेन्द्र भूड़ा हैं। कमिटी को चार्ज सौंप दिया है और कमिटी जिला पंचायत विभाग में आज मीटिंग करेगी। दूसरी तरफ, कमिटी के सदस्यों को लेकर कुछ पंचायत सदस्यों में नाराजगी है। सूत्रों की माने तो इसमें एक सदस्य के नाम को लेकर नाराजगी अधिक है। बताया जा रहा है कि सदस्यों ने इसकी शिकायत वरिष्ठ नेताओं से की है। अगले 6 महीने के अंदर चेयरमैन पद के लिए चुनाव होना है। इसमें भी उम्मीदवारी को लेकर विवाद होने की उम्मीद है। हालांकि अभी कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा है, लेकिन सपा के अंदर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि चेयरमैन के चुनाव के दौरान रविन्द्र भाटी की पत्नी को निर्विरोध चुना जाना संभव नहीं है। उन्हें पार्टी के ही एक अन्य सदस्य से टक्कर मिलने की उम्मीद है। इस संबंध में सपा जिलाध्यक्ष व कमिटी के फकीरचन्द्र नागर का कहना है कि कमिटी का गठन शासन से हुआ है। इससे किसी को नाराजगी नहीं है। सभी सदस्य एकजुट हैं ।

Comments are closed.