ठीक सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू होगी और पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी।

Galgotias Ad

-प्रत्येक टेबल पर कंडीडेट का एक एजेंट को रहने की अनुमति होगी।
-एजेंट अपनी मोबाइल लेकर अंदर नहीं जा सकता।
-किसी तरह का शस्त्र लेकर अंदर जाने पर पाबंदी होगी।
-किसी कंडीडेट की सिक्युरिटी उसके साथ काउंटिंग टेबल तक नहीं जा सकेगी।
-पुलिस व पीएससी बल गेट के बाहर ही रहेंगे।
-प्रत्येक टेबल पर 2 फीसदी वोट की काउंटिंग आब्जर्वर को करना होगा।
-प्रत्येक राउंड की काउंटिंग के बाद एक सीट एआरओ को देंगे।
-हर टेबल पर प्रत्येक राउंड की काउंटिंग के बाद एक डुप्लीकेट काॅपी कंडीडेट के एजेंट को दी जाएगी।
-आब्जर्वर सीधे इलेक्शन कमिशन को अपनी रिपोर्ट देंगे।
-जबकि एआरओ रिपोर्ट रिटर्निंग आॅफिसर (डीएम) को देंगे।
-यदि जीत-हार का फासला सिर्फ पोस्टल बैलेट के बराबर या कम रहता है, तो दुबारा पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जाएगी और उसके बाद आरओ द्वारा रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

 

Comments are closed.