दस दिनों से बिल्डरों का काम बंद कराए धरने पर बैठे है किसान

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। धरने पर बैठे किसानों को दर किनारा करते हुए अथॉरिटी ने भारी पुलिस पीएसी बल के साथ बिल्डरों को 230 एकड जमीन पर कब्जा दिया। इस दौरान पुलिस अथॉरिटी और किसानों के बीच झडप भी हुई लेकिन भारी पुलिस फोर्स के आगे किसानों की एक नही चली। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने बिरोडी, बिरोडा, एच्छर,नवादा गांव की जमीन को करीब 20 साल पहले अधिग्रहण किया था। इस जमीन को अथॉरिटी ने एक मीडिया ग्रुप को एम्यूजमेंट पार्क बनाने के लिए अलॉट कर दिया था। लेकिन एम्यूजमेंट पार्क का निर्माण काफी समय तक नही किया गया। किसान इस जमीन पर लगातार खेती करते आ रहे है। यह जमीन ग्रेटर नोएडा शहर के बीचों बीच एक दम पाश इलाके में है। अथॉरिटी ने करीब एक साल पहले इस जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया था। इस जमीन को अथॉरिटी ने फिर से स्कीम निकाल कर दो बिल्डरों को अलॉट कर दिया। एक बिल्डर को 100 एकड और दूसरे को 130 एकड जमीन अलॉट कर दी। करीब दस दिन पहले बिल्डर अलॉट की गई जमीन पर कब्जा लेकर निर्माण कराने पहुंचे तो किसानों ने बिल्डरों को काम नही करने दिया ओर विप्रो गोलचक्कर पर धरना देकर बैठ गए। इस मामले में किसान दो गुटों में बट गए। दोनों गुटों एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। जिसमें दोनों गुटों के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। बिल्डरों ने इस मामले की शिकायत अथॉरिटी अधिकारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से की। पुलिस प्रशासन और अथॉरिटी अधिकारयों ने बिल्डरों को जमीन पर कब्जा दिला दिया ै।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
ग्रेटर नोएडा। विकास भवन में 2 जनवरी को जिला प्रशासन की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान डांस, लेक्चर, स्पीच आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान नेहरु युवा सांस्कृतिक केंद्र के सयुक्त तंत्वाधान में आयोजित किया जाना है। मंगलवार को सीडीओ ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है।

Comments are closed.