दादरी में हुए बीजेपी के नेता एवं दादरी नगरपालिका के चेयरमैन श्री विजय पंडित की निर्मम हत्या के विरोध में प्रेस रिलीज़

Galgotias Ad

गौतमबुद्वनगर जिले के दादरी विधानसभा में भाजपा के वरिश्ठ नेता एवं दादरी नगरपालिका के चैयरमैन विजय पंडित की निर्मम हत्या के विरोध में आज नोएडा महानगर के कार्यकताओं ने सैक्टर 27 के जिलाधिकारी आवास एवं कार्यालय पर विरोध प्रदर्षन किया। भाजपा के कार्यकर्ता इस घटना से पूरी तरह से व्यथित है। भाजपा नोएडा महानगर के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र नागर के नेतृत्व में सैक्टर 19 सनातन धर्म मंदिर पर एकत्रित हुए, जहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने इस घटना की घोर निन्दा की तथा प्रषासन एवं प्रदेष सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। पूरे जिलें में जिस प्रकार लगातार व्यापारियों, उद्यमियों तथ्ज्ञा आम आदमी की हत्याएं की जा रही है और पुलिस एवं प्रसाषन इसमे कोई भी भी सख्त कार्यवाही नही कर रहा है जिसको प्रदेष सरकार की हार की प्रतिक्रिया के रूप में भी देखा जा रहा है क्योंकि लगातार हत्याएं भाजपा के कार्यकर्ताओं की ही की जा रही ळें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 19 से जिलाधिकारी कार्यालय तक जूलूस निकालकर अपना विरोध प्रकट किया एवं डी.एम. चैराहे पर मानव श्रृखंला बनाकर चैराहे को काफी समय तक बंद किया। सरकार से विजय पंडित की हत्यारों की षीघ्र पकड़ने की अपील की। इसमें डी.एम. श्री ए.वी. राजामौली ने 24 घ्ंाटे का समय भाजपा के नेताओं से मांगा है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि कल सोमवार दिनांक 9.6.2014 को सुबह 10ः30 बजे सैक्टर 19 सनातन धर्म मंदिर पर एकत्रित होकर नोएडा बंद एवं चक्का जाम करेंगें तथा हत्यारों की गिरफ्तारी तक के आंदोलन नोएडा एवं पूरे गौतमबुद्वनगर में चलता रहेगा। इस घटना के समय कल दादरी में भाजपा के नवनिर्वाचिंत सांसद डा. महेष षर्मा जी साथ भी दादरी के पुलिस प्रषासन ने अभद्र व्यवहार किया जिसका भाजपाईयों ने कड़ा विरोध किया और उन दोशी पुलिस वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की। क्षेत्रीय सांसद डा. महेष षर्मा जी ने इस घटना के बारें में केन्द्रीय गृहमंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह जी को दादरी की घटना के बारें में जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी ने भी इस घटना पर आक्रोष व्यक्त किया है तथा उच्च स्तरीय जांच कराने की मंाग की है। गौतमबुद्वनगर के सांसद डा. महेष षर्मा ने इस तरह की घटना से क्षेत्र के अमन चैन को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है एवं दादरी में हुए भाजपा के वरिश्ठ नेता विजय पंडित की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है तथा साथ ही साथ उन्होनें इस मामले को संसद में भी उठाने की बात कही है। इस घटना के विरोध में जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र नागर, ब्रजपाल सिंह चैहान, मनोज गुप्ता, दिनेष डिमरी, विनोद षर्मा (मीडिया प्रभारी) संजय बाली, सतपाल यादव, विमला वाथम, प्रमोद प्रजापति, चन्दगीराम यादव, धर्मेन्द्र यादव, देवेन्द्र यादव, मिथिलेष राय, पुनीत षुक्ला, अभिमन्यु जिन्दल, अल्पेष गर्ग, अन्नू षर्मा, रागनी षर्मा, विरेन्द्र अवाना, अरूण चैहान, गोपाल गौड़, मनोज चैहान, अर्पित गोयल, राधाकृश्ण गर्ग, नरेष राणा, सुरेष कृश्णन, गिरीष कोटनाला, राजकुमार झां समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेें।

Comments are closed.