दिल्ली-एनसीआर समेत पूर्वी-उत्तर भारत में भूकंप के झटके

Galgotias Ad
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पूर्वी भारत के कई शहरों में बुधवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र ओडिशा का पारादीप गढ़ में बताया जा रहा है। मछुआरों को समुद्र के पास न जाने की चेतावनी दी गई है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कुछ तटवर्ती इलाकों में इससे भारी नुकसान होने की आशंका है। करीब छह राज्यों में इसके झटके महसूस किए जा रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर में 9 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। रुक-रुक कर करीब 20 सेकंड तक दो बार इन झटकों को महसूस किया गया। झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया, लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए।

Comments are closed.