दिसम्बर से दिए जाएंगे आवंटियों को फ्रलैटों पर कब्जा

Galgotias Ad

प्राधिकरण अगले महीने से ओमीक्राॅन, म्यू वन व म्यू टू सेक्टरों के आवंटियों को कब्जा देना शुरू कर देगा। प्राधिकरण आवंटियों को कब्जा देने की तैयारियां तेज कर दी है। प्राधिकरण इन सेक्टरों में फिनिशिंग का काम तेज कर दिया है। आवंटियों से मिली शिकायतों का भी निस्तारण किया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने आधा दर्जन सेक्टरों में फ्रलैट योजना लाया था। इसमे ओमीक्राॅन वन, ओमीक्राॅन टू, ज्यू वन, ज्यू टू, ओमीक्राॅन वन-ए, म्यू वन, म्यू टू शामिल है। पांच साल पहले प्राधिकरण इन सेक्टरों में फ्रलैट योजना लाया था। जिसमे ओमीक्राॅन टू और म्यू वन सेक्टर में कब्जा देने की कार्रवाई लम्बे समय से चल रही है। ओमीक्राॅन टू में तकरीब 2300 फ्रलैट हैं, जिसमे 1500 फ्रलैटों के आवंटियों को कब्जा मिल चुका है और यहां पर करीब 400 परिवार रहना शुरू कर दिए हैं। जबकि म्यू वन सेक्टर में करीब 2 हजार फ्रलैटों में 500 से भी कम लोगों ने कब्जा प्राप्त किया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण अगले महीने से जू वन, ओमीक्राॅन वन, ओमीक्राॅन वन-ए के आवंटियों को भी कब्जा देना शुरू कर देगा। डीसीईओ मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि जू वन सेक्टर में 1523, ओमीक्राॅन वन में 2316 और ओमीक्राॅन वन-ए में 1488 फ्रलैट बने हैं। जिनके आवंटियों को दिसम्बर माह से कब्जा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले जू वन सेक्टर में कब्जा दिया जाएगा। जू वन सेक्टर में गत 30 अक्टूबर को कैम्प लगाया गया था और आवंटियों की समस्याएं सुनी गई थी। आवंटी के मकान में टोटी, खिड़की, सीवर, पानी आदि की समस्या है, तो उसे ठीक कराया जाएगा। आवंटियों को मकान को दुरूस्त करके दिया जाएगा, ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.