नॉएडा प्राधिकरण की 183 वी बोर्ड मीटिंग में कई अहम् फेसले लिए गए है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

 

नॉएडा प्राधिकरण की 183 वी बोर्ड मीटिंग में कई अहम् फेसले लिए गए है । और 15 अगस्त पर नॉएडा के वासियों को प्राधिकरण ने तोफा देते हुए । अब नॉएडा के सभी सेक्टरो में गंगा जल की सप्लाई दी जाएगी और साथ ही नॉएडा प्राधिकरण सम्बंधित 152 विभागों की सिकायते ऑनलाइन दर्ज करा सकते है लोग । साथ ही प्राधिकरण पुराने साइकल ट्रेको में बदलाव कर नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा को साइकल फ्रेंडली बनाये जाने का काम भी सुरु कर रहा है । इसके अलावा ट्रेफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए रिक्शा के लाइसेंस और रूठ निधारित किये जायेंगे । और ये सभी योजनाये कुछ इस प्रकार से है । किसानो से सीधे जमीन खरीदेगी प्राधिकरण ।4000 रुपया मीटर के दर पर प्राधिकरण खरीदेगा जमीन ।जो किसान 5: जमीन वाला प्लाट नही चाहते उनको 5000 रुपया मीटर की दर से भुगतान होगा । पुराने अधिग्रहण वाले किसान 5ः वाले प्लाट के बदले पैसा भी ले सकते है । रिक्शा चालको और रेडी पटरी के लिए नियमावली जारी होगी ।लाइसेंस के बिना रेडी पटरी और रिक्शा नही चल पाएंगे । रूठ भी होंगे निर्धारित । साइकल फिरेंडली होंगे नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा । नई तरह से तायर होंगे ट्रेक । पुराने ट्रेक दुरुस्त नही । नॉएडा में इंटर नेशनल लेवल का निवेस भवन बनेगा जिसमे बहार से आने वाले लोगो को नॉएडा और प्रदेश के बारे में जानकारी दी जाएगी । 15 अगस्त से नॉएडा के सभी सेक्टरो में होगी गंगा जल की सप्लाई साथ ही ग्रेटर नॉएडा के किसानो से भी प्राधिकरण अब सीधे जमीन खरीदेगा और ग्रेटर नॉएडा में 2500 ध् रुपया प्रति वर्गमीटर और अगर किसान को 6: विकसित भूखंड नही लेना तो 3500 रुपया प्रति वर्गमीटर की दर से जमीन खरीदेगा ।

 

pradhikaran me board baithak1 नॉएडा प्राधिकरण की 183 वी बोर्ड  मीटिंग में कई अहम् फेसले लिए गए है

 

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=gAdx2zipmUc&w=420&h=315]

Comments are closed.