नोएडा विधान सभा निर्वाचन – क्रिटीकल बूथों पर पहुॅचकर आकस्मिक निरीक्षण किया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पे्रक्षक एम गीता ने नोएडा विधान सभा निर्वाचन को आयोग के दिषा निर्देषानुसार सम्पन्न कराने के उद्देय से विधान सभा के क्रिटीकल बूथों पर पहुॅचकर आकस्मिक निरीक्षण किया और वहाॅ पर उपस्थित मतदाताओं से जानकारी प्राप्त की और साथ ही बूथों पर उपस्थित बी एल ओ तथा सुपरवाईजरों को मतदान के सम्बन्ध में आवष्यक दिषा निर्देष भी दिये। उनके लाईजन अधिकारी/जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि सामान्य पे्रक्षक द्वारा अपने भ्रमण के दौरान 10 क्रिटीकल बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया उन्होंनें अपने भ्रमण में विष्व भारती स्कूल सेक्टर 28, मैरीगोल्ड स्कूल सेक्टर 19, समर बिला सेक्टर 22, राॅकबुड स्कूल सेक्टर 33, समर विल्ला सेक्टर 34, प्रा.वि. गिजोड़ सेक्टर 53 तथा सेक्टर 52 में फोनर्वा कार्यालय में बने बूथों का निरीक्षण किया गया।
Comments are closed.