प्राथमिक विद्यालयों में होगी शौचालय की व्यवस्था

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निर्मित शौचालयों के अनुरक्षण और रखरखाव के सम्बन्ध समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी शौचालयों को क्रियाशील बनाये रखने के लिये समय-समय पर शसन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि समस्या के निदान के लिए यह निर्णय लिया गया है कि ग्राम पंचायतों को 13वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग जहां कहीं आवश्यकता हो, ग्रामीण क्षेत्र में निर्मित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शौचालयों की मरम्मत के लिए भी किया जायेगा। शौचालयों की मरम्मत व जीर्णोद्धार की आवश्यकता होने पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापक अपनी ग्राम पंचायत के प्रधान को सूचित करेगा और मरम्मत इत्यादि के समय गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए उसके द्वारा नजर रखी जायगी और कोई कमी पायी जाने पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करायेगे। शौचालयों की सफाई की जिम्मेदारी वहां नियुक्त सफाई कर्मी करेगा और यदि सफाई कर्मचारी लापरवाही बरतता है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। गुप्ता ने बताया कि ‘ शौचालयों के प्रयोग के लिये यह सुनिश्चित किया जाये कि वहां पर मग और पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो। सीडीओ ने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों में शौचालयों की सफाई एवं उन्हें क्रियाशील बनाये रखने का पूर्ण दायित्व शिक्षक का होगा और शिक्षक द्वारा ग्राम प्रधान एवं सफाई कर्मी के सहयोग से यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। विद्यालय में सफाई व्यवस्था के लिए एक शिक्षक को नोडल भी बनाया जाये इसके सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

Comments are closed.