रीचार्ज को लेकर हुई मारपीट मामले में समझौता – दोनों पक्षों के बीच पंचायत ने कराया समझौता

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। ईकोटक-3 थाना एरिया के हाल्दौनी में मोबाइल रीचार्ज को लेकर गत 11 दिसंबर को हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। पुलिस की मौजुदगी में पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया।
बता दें कि गत 11 दिसंबर को बिसरख गांव निवासी योगेश भाटी पुत्र देवेंद्र भाटी स्कूल जाते समय हाल्दौनी मोड़ पर स्थित वकील की मोबाइल की दुकान पर 20 रूपए का रीचार्ज कराया था। लेकिन पैसा मोबाइल में नहीं पहुंचने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों गांवों के लोग भी आमने-सामने आ गए थे। माहौल खराब होते देख गांव में पीएसी तैनात कर दी गई थी। वहीं, दोनों पक्षों ने ईकोटेक-3 थाने में एक-दुसरे के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। सोमवार को दोनों पक्ष पंचायत के सामने उपस्थित हुए और पुलिस की मौजुदगी में समझौता कर लिया। थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी से समझौता कर लिया है और समझौता पत्र पुलिस को सौंप दिया है।

Comments are closed.