प्रियदर्शनी कालेज के छात्रों ने डिग्री न मिलने पर किया प्रदर्शन।

Galgotias Ad

नॉलेज पार्क स्थित प्रियदर्शनी कालेज से

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले सैकड़ों छात्रों का

भविष्य दांव पर लगा है। कॉलेज उन्हें डिग्री देने में

आनाकानी कर रहा है। आरोप है कि डिग्री देने के बजाय

कालेज बहाना बना कर छात्रों को परेशान कर रहा है। कॉलेज

ने पुलिस व प्रशासन के आदेश को भी ठेंगा दिखा दिया

है।

कासना कोतवाली क्षेत्र के नॉलेज पार्क एक स्थित प्रियदर्शनी

कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों

को कॉलेज ने डिग्री नहीं बांटी है। छात्रों का आरोप

है कि डिग्री नहीं मिलने से उन्हें नौकरी तलाशने में

परेशानी हो रही है। कुछ छात्रों का चयन हो जाने के

बाद डिग्री नहीं होने से नौकरी नहीं मिल पाई। संपर्क

साधने पर कॉलेज प्रशासन छात्रों से ऑफर लेटर की मांग कर

उन्हें परेशान कर रहा है। छात्रों ने सिटी मजिस्टंेट से

शिकायत की थी। बुधवार को छात्र दर्जनों की संख्या में

कासना कोतवाली पहुंचे। उन्होंने प्रशिक्षु आइपीएस

अभिषेक यादव से डिग्री दिलाने की गुहार लगाई है।

अभिषेक यादव ने कॉलेज पहुंच कर फैकल्टी को जमकर

फटकार लगाई। पुलिस की नाराजगी के बाद कॉलेज प्रशासन ने

चार छात्रों को डिग्री दे दी, बाकी छात्रों के लिए दो

दिन का समय मांगा है। पुलिस का कहना है कि कालेज ने

डिगी देने को लेकर दो दिन की मोहलत मांगी है। यदि

काॅलेज डिग्री नहीं देता है, तो उसके खिलाफ रिपोर्ट

दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.