बीकेडी आज करेगी दनकौर ब्लॉक का घेराव

Galgotias Ad

दनकौर इलाके के सालारपुर अंडरपास के नजदीक रविवार को भी बीकेडी कार्यकर्ता का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान बीकेडी कार्यकर्ता ने इलाके के किसानो को खाद और बीज की किल्लत से परेशान होने की वजह से सोमवार को दनकौर ब्लॉक का घेराव करने की रुपरेखा भी तैयार की। बीकेडी जिलाध्यक्ष मा0 श्यौराज सिंह ने कहा कि दनकौर इलाके में स्थित सरकारी बीज भंडारो और खाद गोदामो पर इलाके के किसानो को आगामी फसल की बुबाई के लिए खाद और बीज नही मिल रहे है। जिसकी वजह से एरिया के किसान काफी परेशान है। इसलिए बीकेडी कार्यकर्ता ने सोमवार को दनकौर ब्लॉक का घेराव करने की योजना बनाई है।

Comments are closed.