भाजपा ने सांसद सतपाल सिंह की अगुवायी मे छह सदस्यो की कमेटी गठित की।

Galgotias Ad

भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या की जांच के लिए भाजपा ने 6 सदस्यीय कमिटी का गठन किया है। इसके अध्यक्ष मुम्बई के पूर्व कमिश्नर सतपाल सिंह को बनाया गया है। यह टीम पूरे मामले की अपने स्तर पर जांच करेगी और उसकी रिपोर्ट पार्टी हाई कमान को सौंपेंगी।
गौरतलब है कि विजय पंडित की पत्नी ने रविवार को आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके पति को जान से मारने की धमकी मिली थी। उनका आरोप है कि इसकी शिकायत के बाद भी दादरी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं और आखिरकार हत्यारों ने उनके पति की हत्या कर दी। इस मामले से पुलिस पीछा छुड़ाना चाहती है। वहीं, सोमवार को भाजपा ने इस मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमिटी का गठन किया है। कमिटी का अध्यक्ष मुम्बई के पूर्व कमिश्नर और सांसद सतपाल सिंह को बनाया गया है। कमिटी में सांसद महेश शर्मा, भोला सिंह, विमल सोलंकी, स्वतंत्र सिंह, ओमेन्द्र सिंह शामिल हैं। यह कमिटी पूर्व की गई पुलिस से शिकायत और उसके भाजपा नेता की हत्या के मामले की अपने स्तर पर जांच करेगी। जांच रिपोर्ट को पार्टी हाई कमान को सौंपा जाएगा।

Comments are closed.