मतदान कर्मियों के खाते में जाएगा यात्रा भत्ता

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। लोकसभा निर्वाचन में लगे पोलिंग पार्टियों को मानदेय और यात्रा भत्ता सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देश पर टेªजरी विभाग ने ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का बैंक अकाउंट मांगा है।
पोलिंग में लगने वाले कर्मचारियों को यात्रा भत्ता और कुछ को मानदेय भी दिया जाता है। गत विधानसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों को भत्ता और मानदेय उनके अकाउंट में भेजे गए थे। जनपद के वरिष्ठ कोषाधिकारी निजलिंगप्पा ने बताया कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में लगे सभी पोलिंग पार्टियों को यात्रा भत्ता का भुगतान उनके अकाउंट में करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि प्रभारी अधिकारी कर्मिक पवन मंगल को चुनावी ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों के नाम के साथ बैंक अकाउंट नम्बर, आईएफएससी कोड और बैंक के नाम की डिटेल भी देने का निर्देश दिया गया है। पवन मंगल ने बताया कि सभी कर्मिकों से आयोग के निर्देशानुसार डिटेल ली जा रही है।

Comments are closed.