महिला हाकर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन दिया गया

Galgotias Ad

महिला हाकर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन दिया गया
महिला हाकर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन दिया गया

नॉएडा विधायक डॉ महेश शर्मा से नॉएडा सदरपुर सेक्टर ४५, नॉएडा रेहड़ी पटरी, फल, सब्जी और कपडे कि ठेली पटरी वालो ने ज्ञापन सौंपा। और उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर गरीब आदमी अपने परिवार का गुजारा करते है वहाँ से हटा दिया गया और सड़क के किनारे हम अपने दुकाने लगा रहे है ना जेन प्राधिकरण कब हमें वहाँ से भी हटा देगा जिससे हमारा गुजर और बसर बहुत ही दयनीय हो जायेगा । नॉएडा विधायक ने आश्वासन दिया कि आप लोग जो 17-18 वर्षो से जिस स्थान पर अपना कार्य कर रहे है उस स्थान कि पूर्ण जानकारी कर आप सभी को उसी स्थान पर ही रहा जायेगा । आप सभी गरीब परिवारो से साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा इसके लिए प्राधिकरण से भी वार्ता की जायेगी । जिस स्थान पर अपनी रोजी और रोटी लगाते थे पुनः उसी स्थान पर रखा जायेगा ।

सीमा धीमान महिला हाकर्स वेलफेयर अस्सोसिएशन के साथ एक प्रतिनिधि मंडल नॉएडा विधायक से मिला ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.