मुख्यमंत्री ने शहीद राम प्रकाश यादव के परिवार को 10 लाख रु0 की सहायता प्रदान की

Galgotias Ad

मुख्यमंत्री ने शहीद राम प्रकाश यादव के परिवार  को 10 लाख रु0 की सहायता प्रदान की

  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने शहीद सूबेदार राम प्रकाश यादव के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता प्रदान की है। ज्ञातव्य है कि प्रतापगढ़ निवासी फौज में सूबेदार राम प्रकाश यादव 16 दिसम्बर, 2013 को अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शहीद के गांव को जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अंतर्गत सम्मिलित करने के निर्देश भी दिए हैं।
     इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों के लिए उनके घर के दरवाजे सदैव खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि शहीदों केे परिजन बेझिझक उनसे मिल सकते हैं। उन्होंने शहीद राम प्रकाश यादव के परिवार को अपने आवास पर अतिथि बनाकर उन्हें काफी समय दिया और कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ है।
राज्यसभा सदस्य श्री प्रमोद तिवारी के साथ शहीद राम प्रकाश यादव के परिवार ने मुख्यमंत्री से कल यहां भेंट की। इस मौके पर प्रतापगढ़ के विधायक श्री नागेन्द्र सिंह ‘मुन्ना यादव’ भी मौजूद थे।


 

Comments are closed.