मेले में किया गया पर्यावरण के प्रति जागरूक

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर में चल रहे प्राचीन बाराही मेले में गुरूवार को सांस्कृतिक मंच से राजस्थानी कलाकार, रागिनि कलाकारों ने प्रस्तुती दी। मुंबई से आए कलाकार कृष्णा ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर दर्शकों को रोमांचित किया। कृष्णा ने ट्यूबलाईट को अपने शरीर पर फोड़ कर चकनाचूर कर खूब तालीयां बटोरीं। इसके अलावा चकनाचूर ट्यूबलाईट के शीशे खाकर दर्शकों को हैरत में डाल दिया। वहीं राजस्थान से आई बनवारी एण्ड पार्टी ने चैरी डांस, कालबेलाई, कच्ची घोड़ी, लुहार लुहारी, नट कला व रावण का किरदार का बेहतरीन प्रदर्शन कर किया।

Comments are closed.