लोहिया ड्रेन को प्रदूषण मुक्त किये बिना हिंडन,यमुना और गंगा का निर्मलीकरण संभव नहीं

Galgotias Ad

लोहिया ड्रेन को प्रदूषण मुक्त किये बिना हिंडन,यमुना और गंगा का निर्मलीकरण संभव नहीं
“निर्मल जल-अविरल नदियाँ अभियान” के संयोजक कुलदीप नागर एडवोकेट ने श्री शिवपाल सिंह यादव लोक निर्माण एवं सिचाई मंत्री उ०प्र० को पत्र लिखकर ग्रेटर नोएडा के मध्य से होकर गुजरने वाले घोर प्रदूषित लोहिया ड्रेन की अतिशीघ्र सफाई कराने के साथ साथप्रदूषित इकाइयों को चिन्हित कर उनके प्रदूषित औधोगिक उत्प्रवाहों के निस्तारण पर रोक लगवाये जाने की मांग की उन्होंने कहा कि लोहिया ड्रेन गांव इस्लामाबाद कालदा(ग्रेटर नोएडा) से निकलकर कैंसर प्रभावित क्षेत्र से होते हुए ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क से होकर हिंडन नदी से मिलता हे ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3,उद्योग केंद-2 एवं साईट ए,बी-सी की औधोगिक इकाइयों सहित कई बड़ी इकाइयों के गेर शोधित औधोगिक उत्प्रवाहों का निस्तारण निकटवर्ती लोहिया ड्रेन में होता हे परिणामस्वरूप ये नाला गंदगी और सडांध से भरा रहता हे जबकि यह सूरजपुर,गामा-1,नालेज पार्क-1-2-3,ओमेगा-2,सेक्टर पाई आदि आवासीय सेक्टरों के मध्य व बराबर से गुजरता हे परिणामस्वरूप भयंकर दुर्गन्ध तथा मक्खी-मच्छरों की भरमार के कारण लोग नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हे साथ ही यह सेक्टरों के साथ साथ गांवों के भूगर्भ जल स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा हे हिंडन मे मिलने के बाद ये उसमे प्रदूषण का स्तर और बढ़ा देता हे ऐसे बड़े नालों को साफ़ किये बिना हिंडन,यमुना तथा गंगा आदि प्रमुख नदियों के निर्मलीकरण के लक्ष्य कभी भी पूरे नहीं किये जा सकते लोहिया ड्रेन के सफाई करवाकर इसमें स्वच्छ जल का प्रवाह अतिआवश्यक हे

Comments are closed.