अग्निषमन प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं है उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाये और 15 मीटर से उचे भवनों का निर्माण पाया गया तो उनके विरूद्ध भी तत्काल कार्यवाही की जाये

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI अग्निषमन प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं है उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाये और 15 मीटर से उचे भवनों का निर्माण पाया गया तो उनके विरूद्ध भी तत्काल कार्यवाही की जाये गौतमबुद्धनगर जिले में आगजनी की कोई बड़ी घटना न घट पाये इस सम्बन्ध मेें देर रात्रि जिलाधिकारी एन पी सिंह ने अपने कैम्प आफिस के सभागार में पुलिस एवं अग्निषमन विभाग तथा प्राधिकरण  विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुये सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि अग्निषमन विभाग के माध्यम से जो शासन देश  लागू है उनका जनपद में पूर्णत पालन कराया जाना सुनिष्चित किया जाये जिलाधिकारी श्री सिंह ने अग्निषमन विभाग के अधिकारियों  निर्देष देते हुये कहा कि 15 मीटर तथा उससे उॅचे भवनों तथा 400 मीटर से अधिक ऐरियाॅ में बने भवनों पर अग्निषमन यंत्रों का नियमानुसार होना आवष्यक है अतः समस्त अग्निषमन अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में व्यापक भ्रमण एवं सर्वे करते हुये एक सप्ताह में यह रिर्पोट प्रस्तुत करेगें कि क्या उनके क्षेत्र में ऐसे सभी भवनों के स्वामियों द्वारा उनके विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया है अथवा नहीं और जिनके द्वारा नियमानुसार यह प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया उन्हें तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी करते हुये नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। उन्होंने  यह भी कहा कि नोएडा और  ग्रेटर नोएडा शहरी क्षेत्रों में जो ग्राम है  वहाॅ पर रास्ते बहुत ही तंग है तथा जहाॅ पर अग्निषमन वाहनों की आवाजाही सम्भव न हो उनका भी सर्वे करते हुये एक कार्ययोजना तैयार की जाये कि वहाॅ पर कभी कोई आगजनी की अक्समात घटना होने पर किस प्रकार बचाव कार्य सम्भव होगे। और सम्बन्धित ग्रामों में यह भी देखा जाये कि जिनके द्वारा 15 मीटर से उचे भवनों का निर्माण किया जा रहा है और उनके द्वारा अग्निषमन का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया है  उनके विरूद्ध भी तत्काल कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देषित किया है शहर से वाहर ग्रामीण क्षेत्रों का भी सर्वे अग्निषमन विभाग के अधिकारियो के माध्यम से किया जाये और वहाॅ भी यह देखा जाये कि 15 मीटर से उचे भवनों का निर्माण तो नहीं हो रहा है और जो हुआ है उनके द्वारा अग्निषमन विभाग की कार्यवाही पूर्ण की गयी है अथवा नहीं वहाॅ पर भी शासनादेश  का पालन सुनिष्चित किया जाये। श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों का यह भी आहवान कि उनके द्वारा जिन भवनों के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हुये है क्या उनके द्वारा निर्धारित समय पर नवीनीकरण कराया जा रहा है या नहीं यदि किसी के द्वारा उल्लघंन करना प्रकाश  में आये तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही तत्काल की जाये। उन्होनें यह भी निर्देष दिये है कि विभागीय अधिकारियो  के द्वारा अपनी कार्य योजना इस प्रकार तैयार की जाये कि अचानक यदि कही पर आगजनी की कोई घटना घटित होने पर उनके संशाधनों की उपलब्धता के आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जा सके। इस कार्य में प्राधिकरणों का भी विशेष  सहयोग प्राप्त करने के उद्देष्य से भी कार्य योजना प्रस्तावित की जाये ताकि सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित करते हुये उन्हें आवष्यक अग्निषमन यंत्र मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराये जा सके।बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक योगेष कुमार यादव, अग्निषमन विभाग के सभी अधिकारी गण, प्राधिकारण से सम्बन्धित अधिकारी गण मौजूद थे। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी पी के दूबे ने जानकारी देते हुये अवगत कराया है कि युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से जनपद से चयनित 35 युवाओं का तीन दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण जिला ग्राम  विकास संस्थान विकास भवन में कराया गया। उन्होनें बताया कि तीन दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण के दौरान विकास विभाग से जुडे अधिकारियो  द्वारा अपने  विभाग की महत्वपूर्ण जानकारी से युवाओं को अवगत कराया गया और उनसे अपेक्षा की गयी है कि प्रशिक्षण के उपरान्त अपने अपने सभी युवा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को पहुॅचाने में अपने युवा नेतृत्व का परिचय देगें। इस प्रशिक्षण के दौरान सभी युवाओं में सामुदायिक भावना जागृत हो इसके लिये मोहन स्वरूप अस्पताल में सामुहिक रूप से सभी युवाओं द्वारा मरीजों की सहायता की और वहाॅ पर सफाई अभियान चलाकर युवा नेतृत्व का परिचय दिया गया। तीन दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर जिला विकास अधिकारी डा राम आसरे द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त सभी युवाओं को प्रेरित  करते हुये कहा कि आयोजित होने वाले प्रशिक्षक का मूल उद्देय यही है समाज का युवा वर्ग आगे आकर नेतृत्व करें जिससे कि पूरे समाज का चहुमुखी विकास सम्भव हो सकें और यह तभी सम्भव होगा जब सभी प्रशिक्षण प्राप्त युवा अपने अपने क्षेत्र में अन्य युवाओं को भी समाज के हित के कार्य करने के लिये प्रेरित  करेंगें। इस मौके पर श्री आसरे द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ साथ उनके आने-जाने पर व्यय धनराषि भी नकद उपलब्ध करायी ।

Comments are closed.