वायरलेस से मिलेगी कोर्ट लगने की सूचना

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। जिला बार एसोसिएशन के नव निर्मित चैम्बर का आगामी 21 जुलाई को शिलान्यास किया जाएगा। इसका शिलान्यास जिलाधिकारी एवी राजामौली करेंगे। नव निर्मित चैम्बर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड आदि की व्यवस्था कर दी गई है। जबकि दूर चैम्बर होने के कारण कलेक्ट्रेट में एक वायरलेस सिस्टम लगाया गया है, ताकि अधिकारियों की कोर्ट की सूचना उससे अधिवक्ताओं को दी जा सके।
गौरतलब है कि कलेक्ट्रेट में काम करने वाले अधिवक्ताओं के पास अपना चैम्बर नहीं था। बीते साल डीएम ने जिला कोर्ट के पास अधिवक्ताओं के चैम्बर के लिए जमीन आवंटित की थी। जिसमें अधिवक्ताओं के चैम्बर बन गए हैं और अधिवक्ता एक जुलाई से यहां बैठना भी शुरू कर दिए हैं। लेकिन अभी इसका औपचारिक शिलान्यास नहीं किया गया है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल शर्मा ने बताया कि चैम्बर का उद्घाटन आगामी 21 जुलाई को किया जाएगा। जिलाधिकारी एवी राजामौली चैम्बर का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि चैम्बर से कलेक्ट्रेट की दूरी करीब 500 मीटर की दूरी होगी। अधिवक्ताओं के मुकदमों की सुनवाई जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी की कोर्ट में होती है। सप्ताह में दो से तीन दिन तक कोर्ट लगती है। कई बार कोर्ट के दिन अधिकारी किसी आवश्यक मीटिंग में व्यस्त होते हैं और कोर्ट नहीं ले पाते हैं। ऐसी स्थिति में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट आकर परेशान होते हैं और उनके मुवक्कील भी परेशान होते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए एक वायरलेस डिवायस लगाया गया है। यदि कोर्ट लगेगी, तो डीएम या एडीएम के अर्दली वायरलेस के जरिए अधिवक्ताओं को कुछ समय पूर्व सूचित कर देंगे और अधिवक्ता समय से कोर्ट में उपस्थित हो सकेंगे। इसके साथ चैम्बर की सुरक्षा के लिए चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और गार्ड भी तैनात कराए गए हैं।

 

Comments are closed.