विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता अभियान.

Galgotias Ad

विश्व एड्स दिवस पर बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के छात्र, छात्राओं ने कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की मदद से तिब्बती मार्केट प्राथमिक विद्यालय एवं कॉलेज की ओ.पी.डी. में जागरूकता अभियान चलाया, इस उपलक्ष्य पर सभी व्यक्तियों, छात्राओं एवं मार्ग मे आने वाले सभी पथिको को एड्स एवं उसके रोकथाम से सम्बन्धित जानकारी पैम्फलेट, बैनर एवं एड्स सम्बन्धित नारों के माध्यम से दी । तिब्बती मार्केट के लोगों ने जानकारी प्राप्त करने मे विशेष रूचि दिखाई । इस अवसर पर मेडिकल छात्रों ने ओ.पी.डी. के आस-पास एड्स सम्बन्धित जानकारी का पैम्फलेट का वितरण किया। कॉलेज में एड्स पर लोगों से उनके विचार पुस्तिका पर लिये गये। निदेशक डा. सी. नायक एवं प्राचार्य डा. एम. घोष ने उद्घाटन कर इस रोग पर गहरी चिन्ता जताई एवं छात्रों को जन जन तक रोकथाम के उपायों को पहुचाने के लिए प्रेरित किया।

Comments are closed.