शनिवार से नामांकन का दौर होगा शुरू, तैयारियां तेज

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र शनिवार से भरे जाएंगे। इसकी तैयारियां कलेक्ट्रेट में जोरों पर चल रही हैं। नामांकन के दौरान भारी संख्या पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। यूपी में छह चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने हैं। पहले चरण में गौतमबुद्ध नगर सहित पश्चिमी यूपी के 10 संसदीय सीटों पर वोटिंग होगी। आगामी 10 अपै्रल को होने वाली वोटिंग के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र शनिवार से भरे जाएंगे। 15 से 22 मार्च तक नामांकन पत्र भरने की तिथि घोषित की गई है। 24 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 26 मार्च को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिया जा सकेगा और 10 अप्रैल को जनपद की एकमात्र संसदीय सीट के लिए वोटिंग की जाएगी। 16 मई को मतगणना की जाएगी। शनिवार से शुरू होने वाले नामांकन के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। बुधवार से ही कलेक्ट्रेट की बैरिकेटिंग की जा रही है। गुरूवार को बैरिकेटिंग का काम तेज कर दिया गया था। शुक्रवार शाम तक बैरिकेटिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। एडीएम प्रशासन चंद्रशेखर ने बताया कि नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में सुरक्षा प्रबंध काफी मजबूत होगा। इस दौरान कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी तैनात किए जाएंगे। वहीं, नामांकन का पहला दिन शनिवार पड़ेगा। इसलिए किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं करने की उम्मीद की जा रही है। नामांकन में तेजी सोमवार से आने की उम्मीद है।

Comments are closed.