सफाई कर्मियों का बढ़ सकता है वेतन.

Galgotias Ad

अथाॅरिटी पर सफाई कर्मचारियों का धरना जारी है। अथाॅरिटी भी सफाई कर्मचारियों का धरना समाप्त कराने को लेकर ठोस पहल करने की तैयारी तेज कर दी है। इस संबंध में अथाॅरिटी ने शुक्रवार की शाम अधिकारियों के साथ मीटिंग की और धरने को समाप्त कराने को लेकर रणनीति तैयार की।
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी में ठेके पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की पिछले 15 दिनों से हड़ताल चल रही है। सफाई कर्मचारी खुद भी सफाई कार्य नहीं कर रहे हैं और किसी दूसरे कर्मचारियों को भी काम नहीं करने दे रहे हैं। इसके साथ कर्मचारियों द्वारा सेक्टर में कूड़ा फैलाया जा रहा है। जिससे सेक्टर निवासियों की अथाॅरिटी के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। सफाई कर्मियों को स्थाई करने और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अथाॅरिटी सहमत नहीं है। इसके बाद भी सेक्टर निवासियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए अथाॅरिटी कर्मचारियों का वेतन कुछ बढ़ाने पर विचार करना शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो अथाॅरिटी शुक्रवार की शाम को मीटिंग की है। मीटिंग में वरिष्ठ अफसर उपस्थित रहे और उन्होंने हड़ताल को खत्म करने को लेकर ठोस कदम उठाने को लेकर रणनीति बनाई है। माना जा रहा है कि अथाॅरिटी सोमवार को सफाई कर्मियों के साथ फाइनल मीटिंग करेगी और हड़ताल को समाप्त करा देगी। उम्मीद की जा रही है कि अथाॅरिटी सैलरी में कुछ बढोत्तरी करके विवाद को खत्म करने जा रही है।

Comments are closed.