सर्वश्रेष्ठ स्टैंड डिस्प्ले के लिए मिला पुरस्कार

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। अतिरिक्त महानिदेशक विदेश व्यापार (डीजीएफटी) सुमित जयरथ ने होम इंडिया एक्सपो 2014 के दौरान तीन उत्पाद श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ स्टैंड डिस्प्ले के लिए प्रतिष्ठित अजय शंकर मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किया। अजय शंकर मेमोरियल पुरस्कार पूर्व हस्तशिल्प विकास आयुक्त स्वर्गीय अजय शंकर की याद में दिया जाता है। जिन्होंने इस मेले की स्थापना में काफी सहयोग किया। जिन तीन उत्पाद श्रेणियों में यह पुरस्कार दिया गया वह हाउसवेयर और सजावट, फर्नीचर और एक्सेसरी और साज-सामान फ्लोरिंग व कपड़ा है। हाउसवेयर और सजावट श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले स्टैंड का स्वर्ण मुरादाबाद के नाथजी एक्सपोर्ट्स के सिद्धार्थ रस्तोगी को प्रदान किया गया। इसी श्रेणी का अजय शंकर मेमोरियल रजत पुरस्कार फिरोजाबाद के अमृता इंटरनेशनल के अनीश जैन को दिया गया। साज-सामान फ्लोरिंग व कपड़ा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले का अजय शंकर मेमोरियल पुरस्कार का स्वर्ण बैंगलोर से भारत सिल्क के प्रकाश और मयंक ने सम्मिलित रूप से लिया। इसी श्रेणी में अजय शंकर मेमोरियल पुरस्कार का रजत नोएडा के शारदा एक्सपोर्ट के आशीष शर्मा को दिया गया। अजय शंकर मेमोरियल अवार्ड फर्नीचर और होम एक्सेसरी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्टैंड डिस्प्ले का स्वर्ण जोधपुर के लातियाल हस्तशिल्प प्राइवेट लिमिटेड के प्रद्युम्न रंगा और हिमांशु रंगा को मिला। इसी श्रेणी का अजय शंकर मेमोरियल रजत पुरस्कार जयपुर के समुराई एक्सपोर्ट के तरुण गोयल ने ग्रहण किया।

Comments are closed.